भीलवाड़ा में नवसृजित पुलिस थाना गांधीनगर का उद्घाटन

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के सतत प्रयासों से नवसृजित पुलिस थाना गांधीनगर का उद्घाटन समारोह श्री बाबाधाम के सामने स्थित सामुदायिक भवन में गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ।
विधायक अशोक कोठारी आध्यात्मिक प्रवास पर होने के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। इस अवसर पर उनका शुभकामना संदेश एडवोकेट अर्पित कोठारी द्वारा पढ़कर सुनाया गया। संदेश में विधायक कोठारी ने बताया कि 23 फरवरी 2025 को पुलिस अधिकारियों से चर्चा के पश्चात 26 फरवरी 2025 को सरकार को प्रस्ताव भेजा गया। इसके बाद 12 मार्च 2025 को बजट घोषणा में प्रदेश में एकमात्र नए पुलिस थाने की स्वीकृति मिली, जिसका आज शुभारंभ हुआ। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी को शुभकामनाएं दीं।
विधायक कोठारी ने अपने संदेश में कहा कि नवसृजित गांधीनगर थाना प्रारंभ होने से क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा तथा आमजन को सुरक्षा व राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में पुर थाना स्थापित होने के बाद शहर को अब विधायक अशोक कोठारी के प्रयासों से नया पुलिस थाना प्राप्त हुआ।
समारोह में जिला कलेक्टर जसमित सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, उपखंड अधिकारी अक्षय सिंह, महापौर राकेश पाठक, उपमहापौर रामलाल योगी, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया एवं पुलिस टीम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में बाबा धाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एडवोकेट लादूलाल तेली, पूर्व सभापति ओम नारानीवाल, विश्वबंधु सिंह राठौड़, अर्पित चौधरी, अशोक चौहान, मनोज भाई साहब, बाबूलाल टाक, एडवोकेट अर्पित कोठारी, गजेंद्र सिंह राठौड़, शंभू वैष्णव, संजय राठी, दिनेश सुथार, गोवर्धन सिंह कटार, घनश्याम सिंघिवाल, आशा रामावत, संगीता अग्रवाल, मधुबाला यादव, एडवोकेट हंसराज यादव, पार्षद राधेश्याम भडाणा, पार्षद प्रतिनिधि विकास शर्मा, ओम साइराम, आरती कोगटा, शिव वैष्णव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
