घुमन्तु गाडिया लौहार समाज ने उठाई भूखण्ड और सुविधाओं की मांग
भीलवाड़ा। राजस्थान के ग्राम पंचायत रायला तहसील बनेडा में घुमन्तु गाडिया लौहार समाज के लोगों ने लंबे समय से निशुल्क भूखण्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना और बुनियादी सुविधाओं की मांग उठाई है। अक्टूबर 2024 के राज्य सरकार के अभियान के बावजूद इस योजना का लाभ समाज को नहीं मिला है।
समाज के अनुसार, वर्तमान में आराजी नंबर 1818 पर करीब 10-12 परिवार झोपड़पट्टी में रह रहे हैं। बरसात और सर्दी के मौसम में उनके जीवनयापन में काफी कठिनाई होती है। कॉलोनी में सामुदायिक भवन, बिजली, पानी और रोड लाईट जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कई वर्षों से इंतजार किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
समाज ने बताया कि उप तहसीलदार बनेडा ने 2.04.2020 को आराजी नंबर 1819 पर नोटिस जारी किया था, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी पंचायत समिति, सरपंच और सचिव को मौके पर जाकर जमीन का निरीक्षण कर गाडिया लौहार समाज के लिए निसुल्क भूखण्ड आवंटन करने और पट्टा दिलाने की कार्रवाई करने की मांग की गई है।
समाज ने यह भी स्पष्ट किया कि आवंटन केवल गाडिया लौहार समाज के लिए होना चाहिए और अन्य समुदायों के साथ साझा नहीं किया जाए। इसके साथ ही, पंचायत से आदेश जारी कर उनके लिए अलग से पट्टा दिलाने की अपील की गई है।
