हरि सेवा सनातन मंदिर में रविवार को पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन

भीलवाड़ा। पौष मास में ठाकुर जी को भोग का विशेष एवं पावन मास माना जाता है, जिसमें श्रद्धालु सामूहिक रूप से आयोजन कर भगवान को भोग अर्पित करते हैं। इसी परंपरा के तहत हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में 21 दिसंबर, रविवार को पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के अनुसार, आगामी 19 फरवरी से 26 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले सनातन मंगल महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार 21 दिसंबर को सायं 3 बजे हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कार्यक्रम को सफल मनाने के लिए रूपरेखा, व्यवस्थाओं और सहभागिता को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। यह बैठक सायं 5 बजे ठाकुर जी को पौष बड़ा महोत्सव का भोग अर्पित करने के साथ सम्पन्न होगी। बैठक में विभिन्न समाजों के प्रमुख कार्यकर्ता, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, महिला संगठनों की मातृशक्ति व युवा शक्ति की उपस्थिति रहेगी। अधिक से अधिक श्रद्धालुओं व कार्यकर्ताओं से सहभागिता कर सनातन मंगल महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
पौष मास का महत्व
पौष मास को सनातन परंपरा में ठाकुर जी को भोग अर्पित करने का अत्यंत विशेष, पावन और पुण्यदायी मास माना गया है। इस मास में शीत ऋतु के कारण भगवान को गरम, सात्त्विक एवं पोषक भोग अर्पित करने की परंपरा है। श्रद्धालुजन पूरे श्रद्धा भाव से सामूहिक रूप से भोग आयोजन कर भगवान की सेवा करते है। मान्यता है कि पौष मास में किए गए भोग, सेवा एवं दान से भगवान विशेष प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा, सुख-समृद्धि एवं आरोग्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इसी भाव के साथ मंदिरों एवं घरों में भोग आयोजन कर भक्ति, सेवा और समर्पण की भावना को सुदृढ़ किया जाएगा।
