बरड़ोद ग्राम के लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

X
By - मदन लाल वैष्णव |12 Jan 2026 3:01 PM IST
भीलवाड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा (देहात) के जिलाध्यक्ष रामलाल जाट के सामने ग्राम पंचायत बरड़ोद के लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में दिलीप जैन, लक्ष्मण जाट, गोपाल जाट, पह्रश्वपू सिंह, नारायण जाट, रतन जाट, किशन जाट, शिव जाट, माधव लुहार, जाकिर मो. मंसूरी (गोठुमान), इरफान मो. नीलगार, फारुक मो. मंसूरी, सुशील चेचाणी, पवन सारस्वत, अविनाश सारस्वत, प्रभुलाल पूर्बिया, प्रहलाद, रामेश्वर लाल और आरिफ मो. शामिल हैं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामलाल जाट ने नए सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें कांग्रेस के उद्देश्यों और जनसेवा के महत्व के बारे में जानकारी दी।
Tags
Next Story
