सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

आसींद मंजूर। लावारिस मिले मोबाइल से बदनौर के एक वाट्सऐप ग्रुप से जुडक़र सरपंच के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपित को बदनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ लड़ाई-झगड़े, मारपीट व अन्य धाराओं के तहत पांच प्रकरण दर्ज है।
बदनौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 अप्रैल को बदनौर निवासी राजेंद्रसिंह पुत्र बलवंतसिंह राठौड़ ने थाने में रिपोर्ट दी कि 18 अप्रैल को बदनौर के वाट्सऐप ग्रुप आपणो व्यापार संगठन में एक मोबाइल नंबर से आपत्तिजनक पोस्ट डालकर परिवादी की सामाजिक व राजनैतिक छवि धूमिल की। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर साइबर सैल व थाना प्रभारी के नेतृत्व एक टीम गठित कर प्रकरण की जांच की तो पता चला कि शिवचौक, बदनौर निवासी विरेन्द्र उर्फ चिन्दू 20 पुत्र गोपाल सिंह रावणा राजपुत को लावारिस हालत में मोबाइल पड़ा मिला। मोबाइल में सिम लगी थी। उसने वाट्सऐप चालू कर उक्त ग्रुप में जुडक़र एक आपत्तिजनक पोस्ट करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने उक्त आरोपित विरेंद्र को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में बदनौर थाना प्रभारी राजेश तिवाड़ी, एएसआई इंद्रजीत सिंह, दीवान नंदकिशोर सिंह साइबर सैल, कांस्टेबल सुशील टोंगस साइबर सैल, कांस्टेबल सुनील, बलवीर, वीरेंद्र कुमार व अजरुद्दीन शामिल थे।
