टंकी में पानी सप्लाई के लिए नलकर्मी को तीन फीट गहरे पानी में सर्दी व बरसात में उठानी पड़ती हैं भारी परेशानी

मांडल तहसील के पीथास ग्राम में कोठारी नदी में वाटर वर्क्स द्वारा कुएं पर जो मोटर लगा रखी है उसकी दूरी एक किलोमीटर होने से नलकर्मी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l
नदी में पानी भरा होने से नलकर्मी नंदराम बलाई को वाटर वर्क्स की टंकी में पानी भराव हेतु कुएं में लगी मोटर चालू करने के लिए प्रतिदिन तीन फीट गहरे पानी में एक किलोमीटर आना जाना पड़ता है जिससे सर्दी एवं बारिश के समय काफी परेशानी उठानी पड़ती है l
नलकर्मी नंदराम बलाई ने बताया कि प्रतिदिन वाटर वर्क्स की टंकी में पानी भरने में करीबन 9 घंटे लगते हैं और 4 घंटे गांव में पानी की सप्लाई दी जाती है l बलाई द्वारा प्रतिदिन वाटर वर्क्स की तीन टंकियों को भरकर पीथास सहित मालीखेड़ा , स्कूल का खेड़ा में पानी की सप्लाई देनी पड़ती है l साथ ही कुएं पर लगी विद्युत कैची में फाल्ट आ जाने पर भी लाइनमैन का काम भी उसी को करना पड़ता है l इस प्रकार उसकी यह व्यथा है कि काम जरूरत से ज्यादा होता हे लेकिन जलदाय विभाग द्वारा वेतन काफी कम दिया जाता है जिससे घरेलू खर्चा चलाना भी मुश्किल होता है l पूर्व में उसने संबंधित विभाग के अधिकारियों से वेतन बढ़ाने की मांग भी की थी लेकिन उसको सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला हैं l
