बजरी परिवहन करते डंपर को सात किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने पकड़ा,चालक बीच रास्ते बजरी खाली कर हुआ फरार।

X
By - vijay |10 Jan 2025 10:29 PM IST
पारोली। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बनास नदी से बजरी परिवहन कर ले ले जाते हुए एक डंपर को 7 किलोमीटर पीछा कर पकड़कर जप्त किया है।
थाना अधिकारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि सांखड़ा के निकट बजरी भरकर ले जा रहे डंपर को पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक ने दूध गति से डंपर को भगाकर ले गया इस दरमियान पुलिस ने 7 किलोमीटर तक डंपर का पीछा कर सालरिया खुर्द के यहां से डंपर को पड़ा है इस दरमियान चालक चलते डंपर से बीच मार्ग बजरी खाली करके फरार हो गया।
Next Story
