निरस्त भूखंडों की बहाली को लेकर गरीब व पिछड़े समाज ने उपमुख्यमंत्री से लगाई गुहार

निरस्त भूखंडों की बहाली को लेकर गरीब व पिछड़े समाज ने उपमुख्यमंत्री से लगाई गुहार
X

भीलवाड़ा |जिला कलेक्टर कार्यालय में आज राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के अल्प प्रवास के दौरान भीलवाड़ा आगमन पर सभी समाजों की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए नामदेव समाज सेवा समिति के महामंत्री कृष्ण कुमार टेलर ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार द्वारा गरीब और पिछड़े समाजों के राज्यपाल की आज्ञा से 10% पर आंवटित भूखण्डों को वर्तमान की राज्य सरकार द्वारा केवल राजनैतिक द्वेषता की वजह से निरस्त करना अन्याय पूर्ण और घोर निदंनीय है,जबकि वहाँ पर कार्यरत स्टाफ बन्धुओं के समाजों और अन्य समाजों को जिन्होंने हमारे ही साथ ही आवेदन किया था उनको तो भूमि भी आंवटित हो गई और उनके तो निर्माण कार्य भी चल रहे है।साथ ही नगर विकास न्यास के व्यक्ति विशेष की गलतियों एवं अपने अहम की संतुष्टी की वजह से डिमांड राशि जमा नहीं की गई जबकि समाज जन देर रात तक चैक और नकद लेकर बैठे रहें,उन व्यक्ति विशेष को तत्कालीन जिला कलेक्टर ने निलम्बित भी किया था।

अतः उन भूखंड को पुन बहाल करवाने हेतु समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में भीलवाड़ा के सांसद, विधायक,पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष द्वारा लिखा गया अभिशंषा पत्र के साथ आवंटन व निरस्तीकरण के पत्र संलग्न कर पत्र प्रस्तुत किया गये, साथ ही गरीब और पिछड़े समाजों ज्ञापन भी दिये गये,जिन समाजों के भूखंड निरस्त हुए है उनमे दर्जी,धोबी,लखारा,बुनकर,बारेठ,जयकार(ढोली),बड़ा पालीवाल,कुमावत,गौतम ब्रह्म,अरोड़ा खत्री आदि है ।

भूखंड निरस्त होने से गरीब और पिछड़े समाजों राज्य सरकार के प्रति गहरा असंतोष है जिसकी शब्दों में तो बताना नितांत ही असंभव है,

इस अवसर पर नामदेव समाज के बालमुकुंद तोलम्बिया,कृष्ण कुमार बुला,उदयलाल छापरवाल,जयकार समाज से दुर्गालाल बारेठ,बुनकर समाज जगदीश चौहान,सौरभ कटारिया, अशोक पनवा,धोबी समाज से सपंत पायक,किशन दसलानिया,बड़ा पालीवाल समाज के गोपाल पालीवाल,राकेश पुरोहित समाज,कुमावत समाज,लक्षकार समाज के धर्मेन्द्र लखारा,अरोड़ा खत्री समाज से एडवोकेट कैलाश अरोड़ा,महर्षि गौतम ब्रह्म समाज गोपाललाल जोशी आदि के करीब 50 प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सपंत पायक एवं गोपाललाल जोशी ने सारी पत्रावली तैयार कर सभी के साथ प्रस्तुत की,उपमुख्यमंत्री ने वहाँ पर उपस्थिति जिला कलेक्टर से पूरी रिपोर्ट ली एवं कहा कि यह पूरी की पूरी फाइलें यथावत सरकार के पास नई पालिसी पर पुनः भिजवानी है और इस पत्र पर मै विचार करके निर्णय करने का प्रयास करूंगा,क्योंकि मै स्वयं भी उस कमेटी मै हुं।

सभी कमजोर समाजों को भूखंड देने का पूरा2 प्रयास किया जाएगा।

Tags

Next Story