श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या के पोस्टर का विमोचन

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या के पोस्टर का विमोचन
X

भीलवाड़ा, । धर्मनगरी भीलवाड़ा के समस्त श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्तों के द्वारा शहर में महामंगलकारी सर्व कष्ट निवारक श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भगवान और श्री नाकोड़ा भैरव देव की चल प्रतिमा लायी गई हैं। इसके आगमन की ख़ुशी में नववर्ष 2026 की प्रथम महाभक्ति का 18 जनवरी रविवार को किया जा रहा है। इसकी तैयारियों के लिए सभी कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को श्री सम्भवनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर बापूनगर उपासरे में हुई। इसमें भक्ति संध्या को भव्य रूप देने हेतु विस्तार से चर्चा की गयी ओर सभी से सुझाव भी लिए गए। बैठक में बताया गया कि भक्ति की धारा प्रवाहित करने वाले भीलवाड़ा शहर के सभी प्रमुख भजन गायक कलाकार पहली बार एक साथ एक मंच पर अपनी हाजिरी देने के लिए उपस्थित होंगे। इन भजन गायकों में गणेश सुराणा (लंकेश), मनीष सोनी, निशा हिंगड़, नाहर सिस्टर्स शामिल हैं जो नाकोड़ा भैरव की स्तुति में भजनो की प्रस्तुति देंगे। साथ ही संगीतकार भोलू गन्धर्व की पूरी टीम और श्री कृष्णा साउंड के द्वारा भी सहयोग रहेगा। बैठक में भजन संध्या आयोजन की व्यापक तैयारियों हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर भक्तों को अलग अलग दायित्व सौंपे गए। बैठक में मनीष बाफना, गुणवंत जैन, दिनेश गोलेछा, दर्शन तातेड़, गौरव डागा, रतन रांका, रतन संचेती, सुनील कर्णावट, विवेक खाब्या, जम्बू कोठारी, पंकज कोठारी, सचिन चपलोत, दिलीप जैन, पवन लोढ़ा, संदीप खमेसरा, नवीन नाहर, संयम कर्णावट, अग्रज बिराणी, संजय लोढ़ा, युग कावड़िया, संयम कर्णावट, लोकेश कर्णावट, मोनू सिंघवी, रोहित कर्णावट, कुलदीप गुगलिया सहित कई भक्तगण उपस्थित रहे। आयोजन समिति के मनीष बाफना एवं सभी सदस्यों ने सभी भक्तगणों से भक्ति संध्या में सपरिवार पधारने का आग्रह किया है। इस आयोजन को लेकर नाकोड़ा भैरव के भक्तों में उत्साह का माहौल बन गया है।

Tags

Next Story