उल्लेखनीय कार्यों पर राष्ट्रपति पुरस्कृत समिति ने 6 पैथियों के 24 चिकित्सकों को किया सम्मान

भीलवाड़ा |राष्ट्रपति पुरस्कृत गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान उल्लेखनीय कार्यों श्रेष्ठ सेवा कार्यों के लिए विभिन्न 6 पेथीयो के 24 चिकित्सकों का आज आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में सम्मान किया गया
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रमुख उद्योगपति श्री गोपाल राठी, जुगल किशोर बागडोदीया ,विकास समदानी, राजेश बाहेती, के मुख्य आथित्य में विभिन्न पैथीयों जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद ,होम्योपैथिक, पंचगव्य, एक्यूप्रेशर, नेचुरोपैथी के वरिष्ठ चिकित्सकों का अतिथियों ने पगड़ी पहनाकर ,शौल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र की तस्वीर, वेट मशीन देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने कहा कि समिति द्वारा हर माह 20 निशुल्क शिविर आयोजित कराए जाते हैं जिसमें न्यूरोपैथी, नेत्र रोग,दंत रोग स्त्री रोग,चर्म रोग, पंचगव्य चिकित्सा,रसायन चूर्ण , पाइल्स-भगंदर, पथरी रोग, श्वास पुरानी खांसी जुकाम, शुगर दवा वितरण, घुटना दर्द, एक्यूप्रेशर , विभिन्न सुपर सुपर स्पेशलिटी ,मल्टी स्पेशलिटी आदि रोगों के शिविर लगाकर लाखो रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि समिति वर्ष भर में प्रोत्साहन हेतु चार सम्मान समारोह आयोजित करती है जिसमें 1 अक्टूबर को 80 वर्ष से ऊपर वृद्ध जन दिवस पर वृद्धो का सम्मान, चिकित्सकों का सम्मान, तीन बेटियां होने पर अभिभावकों का सम्मान एवं 10वीं व 12वीं के श्रेष्ठ विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है सम्मान समारोह का संचालन पूर्व टेक्निकल डायरेक्टर अजमेर डिस्कॉम के अरुण जागेटिया ने किया
यह हुए विभिन्न पैथीयों के 24 चिकित्सक सम्मानित
डॉ अतुल हेड़ा ,डॉ कृष्णा हेडा, डॉ रोहित बसेर, डॉ खुशबू बसेर, डॉ संजय शर्मा, डॉ उगन्ता मीणा, डॉ अंजना शर्मा, डॉ छीग्गन सिंह बिरानिया, डॉ कृष्ण चंद्र शर्मा, डॉ राम नरेश मीणा, डॉ एल शर्मा, डॉ हिम्मत धाकड़, डॉ निधि सुखवाल, डॉ अनमोल शर्मा, डॉ निकिता चौधरी, डॉ प्रियदर्शनी शर्मा, डॉ दीपिका उपाध्याय, डॉ अनुराग शर्मा ,सत्यनारायण नुवाल ,दक्षिता शर्मा ,डॉ अंजना शर्मा को अतिथियों ने सम्मानित किया
इस अवसर पर ओ पी हिंगड़, अक्षय कोठारी, पार्षद मधु सत्यनारायण शर्मा,गणपत जागेटीया, जय कृष्ण मित्तल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, रामनारायण सोमानी शांता सोमानी, दिनेश काबरा, महावीर समदानी, दयाशंकर शुक्ला, महेश आगाल, प्रकाश पोरवाल, सत्येंद्र तोतला, प्रशांत समदानी, नरेश संजय डाड, दिलीप कोगटा, निलेश काटेंड, गोपी किशन भुतडा उपस्थित थे
