कैदियों नें ली व्यसन और बुराई त्यागने की प्रतिज्ञा

कैदियों नें ली व्यसन और बुराई त्यागने की प्रतिज्ञा
X

भीलवाड़ा | जिला कारागृह में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया | कैदियों को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी तारा बहन ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के परम पवित्र स्नेह, प्यार का महापर्व है | दुनिया में भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता है पवित्रता ही सुख शांति की जननी है | आपने कहा कि यह पर्व हमें संदेश देता है कि इंसान को सबसे ज्यादा अपने आप को व्यसन, विकारों, बुराइयों, नकारात्मक विचारों, भावनाओं से खुद की रक्षा करने की जरूरत है | आपने कहा कि जिसने आंतरिक मनोविकारों से अपनी रक्षा करना सीख लिया है उसका जीवन सफल है | आपने सभी कैदियों को व्यसन, सभी प्रकार के नशे, चोरी, लड़ाई झगड़ा ना करने की प्रतिज्ञा कराई | ततपश्चात सभी कैदियों को आत्म स्मृति का तिलक देकर पवित्रता का सूचक रक्षाबंधन बांधा गया और उनका मुख भी मीठा कराया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक कैदियों ने भाग लिया । इसके अतिरिक्त कारागृह की जेलर स्वीटी स्टेला, जेल के स्टाफ के सदस्य एवं ब्रह्माकुमारी आश्रम के अमोलक भाई, शशिकांत भाई, इंदिरा बिल्लू, इंदिरा आगाल आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story