शारीरिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन 19-20 दिसंबर को सागवाड़ा में आयोजित

By - vijay |14 Dec 2025 6:00 PM IST
डूंगरपुर। शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन 19 और 20 दिसंबर को सागवाड़ा में आयोजित होगा। अधिवेशन में राजस्थान के सभी जिलों से शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे और दो दिन तक खेल एवं शिक्षक विकास, पदोन्नति, स्वास्थ्य पाठ्यपुस्तकें, स्थानांतरण नीति जैसी समस्याओं पर विचार मंथन करेंगे।
भीलवाड़ा से डॉ. तेजराज मेवाड़ा, उदय लाल सेन और शिखा पाठक के नेतृत्व में जिला व तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल होंगे। अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा, जिसमें पदोन्नति, स्थाईकरण, अतिरिक्त पद स्वीकृति और खिलाड़ियों के लिए भत्ता जैसी मांगों को शामिल किया जाएगा।
Tags
Next Story
