राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
X

भीलवाड़ा -राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा ने अपने सफल ऐतिहासिक तृतीय सामूहिक विवाह आयोजन के बाद संगठन की राजस्थान इकाई का विस्तार करते हुए ब्यावर जिले में नई नियुक्तियाँ की हैं।

संगठन ने माधा राम कुड़िया को ब्यावर जिले का जिलाध्यक्ष और जस्साराम ज्याणी को जिला महामंत्री नियुक्त किया है।

नव-नियुक्त पदाधिकारियों को राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के प्रदेश नेतृत्व ने बधाई दी। इस अवसर पर टीम के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल कुड़ी, प्रदेश प्रभारी पूसाराम भादू, महामंत्री शोभाराम तोगडा, और कोषाध्यक्ष भैरूलाल नागा ने आशा व्यक्त की कि नई टीम संगठन के उद्देश्यों को ज़मीनी स्तर पर मज़बूती प्रदान करेगी।

जिलाध्यक्ष माधा राम कुड़िया और महामंत्री जस्साराम ज्याणी ने संयुक्त रूप से समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज को एकजुट करना और शिक्षा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना होगी।

पदाधिकारियों ने यह भी संकल्प लिया कि वे संस्था की महत्वपूर्ण पहल, सामूहिक विवाह आयोजनों को अब प्रदेश स्तर पर ले जाने के लिए कार्य करेंगे, ताकि अधिक से अधिक परिवारों को इस सामाजिक पहल का लाभ मिल सके।

यह विस्तार महासभा के सामाजिक उत्थान और सामुदायिक एकता के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Next Story