भीलवाड़ा की सोनी ने "उदयपुर डांस चैंपियनशिप”- चैप्टर -3 के जूनियर में जीता खिताब

भीलवाड़ा की सोनी ने उदयपुर डांस चैंपियनशिप”- चैप्टर -3 के जूनियर में जीता खिताब
X

गुरला (बद्री लाल माली)उदयपुर के लेक सिटी मॉल और बंधन टीवी भारत के द्वारा लेक सिटी मॉल में “उदयपुर डांस चैंपियनशिप” का तीसरा चैप्टर संपन्न हुआ। उदयपुर डांस चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजर गरिमा माथुर ने बताया कि चैंपियनशिप का तीसरा चैप्टर प्रोफेशनल डांसर के लिए स्पेशली ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, नीमच आदि सभी स्थानों 150 डांसर्स ने आवेदन किया। यूडीसी प्रो के जजमेंट पैनल में विभिन्न पहलुओं पर सभी प्रतिभागियों को जज करने के लिए नितिन दशोरा, राहुल राठौड़, आयुष घारु, जितेंद्र सालवी, अविनाश शर्मा, आशीष केल्विन, सेजल सुहालका, रिया आहूजा, खुशी, आशिता जैन, कविता ठाकुर है, जिन्होनें सर्वश्रेष्ठ 30 डांसर का चयन किया।

भीलवाड़ा से दर्शिता सोनी (जूनियर कैटिगरी) मे प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी अपने नाम की। भीलवाड़ा के पुलिस लाइन में रहने वाली दर्शिता सोनी ने इसका श्रेय अपने पिता गिरीराज सोनी और माता ललिता सोनी को दिया दर्शिता कि माता ललित सोनी ने बताया कि शुरू से ही दर्शित को डांस सीखने का शौक था जिसके चलते आज इसकी मेहनत से 10 साल की उम्र में नए-नए आयाम स्थापित कर रही हैं ओर समाज का नाम रोशन कर रही है

Tags

Next Story