एमटीएम तिराहे से पाण्डु नाले तक का रोड प्रथम चरण में अतिशीघ्र होगा चौड़ा: विधायक कोठारी

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने यूआईटी सचिव को पत्र लिखकर शहर में 100 फीट रोड के पास सुखाड़िया सर्कल से पटरी पार कॉलोनीयों की तरफ जाने वाली मुख्य सड़के, रोड लाइट व रेल अंडरपास को अतिशीघ्र बनवाने के निर्देश दिए। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि पिछले दिनों सुखाड़िया सर्कल से पटरी पार जाने वाले मार्ग का विधायक, महापौर व सासंद द्वारा निरीक्षण किया था, उसमे सामने आया कि उक्त कॉलोनीयों हेतु पट्टा (90-बी) यूआईटी द्वारा जारी किए गए थे, यह क्षेत्र यूआईटी के गैर योजना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, पटरी पार वाला यह 100 फीट रोड है जो यूआईटी द्वारा आपने मास्टर प्लान में दर्शाया हुआ है। इस क्षेत्र में सड़क काफ़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे आवागमन में बाधा आ रही है और दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रह रही है। रेल अंडरपास के पास पुरानी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और नई सड़कों का निर्माण भी अनियमित रहा है, जिससे पटरी पार के कॉलोनीवासियो को काफ़ी परेशानी हो रही है। रोड लाइट पर्याप्त नहीं होने से अंधेरा छाया रहता है।

पत्र में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया है:

रेल अंडरपास (RUB) निर्माण: पटरी पार स्थित कॉलोनीयों को अजमेर रोड से जोड़ने वाली रोड रेल अंडर पास से होकर गुजरती है, प्रथम वर्षा में ही पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो जाता है, स्थाई निर्माण नहीं होने से रोड भी निर्मित नहीं है, आरयूबी पर नवीन रोड बनवाकर पानी निकासी की सुमुचित व्यवस्था करावें, जिससे वर्षा ऋतू के समय आजमजनता को आवागमन में परेशानी नहीं हो, वहीं आरयूबी के ऊपर टिनशेड की व्यवस्था भी करवाई जाए।

टिनशेड लगाने हेतु: यूआईटी के सामने वाले अंडरपास जो गायत्रीनगर, बाबाधाम सहित 100 फीट पर बसी कॉलोनीयों के मार्ग को जोड़ता है, उक्त आरयूबी पर टिनशेड नहीं होने से बारिश के समय जनता को आवागमन में कठिनाई होती है। रोड लाइट: 100 फीट रोड वाले इस क्षेत्र में लगभग 50 हजार लोग निवास करते हैं। यहां की आबादी बढ़ रही है

रोडलाइटो के अभाव में अंधेरा होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा व आपराधिक घटनाओ की सम्भावना बनी रहती है, रात्रि के समय आवागमन में बड़ी दिक्कत आ रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए रोडलाइट की समुचित व्यवस्था से स्थानीय क्षेत्रवासियों को रात्रि के समय आवागमन में सहायता मिल सकेगी। सड़क निर्माण: 100 फीट मुख्य रोड का वर्ष 2013-14 में यूआईटी द्वारा निर्माण करवाया गया था, यह रोड यूआईटी द्वारा प्रस्तावित मास्टर प्लान की मुख्य रोड है, जिसकी चौड़ाई 100 फीट है, यह पुलिस लाइन के सामने से होते हुए भदाली खेड़ा तक जाती है, वर्तमान में यह रोड कई जगहों से क्षतिग्रस्त है, राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है, इसको गंभीरता से लेते हुए रोड की पुनः रिकापेंटिंग या नवीन रोड निर्माण किया जाए। स्मरण रहे कुछ दिनों पूर्व विधायक अशोक कोठारी, सासंद दामोदर अग्रवाल, जिला कलेक्टर जस्मीत सिंह संधू ने स्वयं अधिकारीयों की टीम के साथ निरीक्षण कर एमटीएम तिराहे से संतोषी माता मंदिर होते हुए पाण्डु के नाले तक रोड को चौड़ा करने को आश्वासत किया था, प्रथम चरण में अतिशीघ्र रोड चौड़ा होगा। विधायक कोठारी ने यूआईटी के सचिव से इन सभी समस्याओं का समाधान करने और क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने जोर दिया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाना आवश्यक है।

Tags

Next Story