गुलाबपुरा में राजकीय अस्पताल से चीरघर तक सड़क बदहाल

गुलाबपुरा अनुज शर्मा राजकीय अस्पताल से चीरघर तक जाने वाली सड़क बड़े-बड़े गड्ढों और जर्जर हालत के कारण लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। अपने परिजनों को हादसों में खोने वाले लोग जब पोस्टमार्टम के लिए चीरघर पहुंचते हैं तो पहले से ही दुख की स्थिति में इस बदहाल सड़क से गुजरना उनकी परेशानी और बढ़ा देता है।
चीरघर परिसर अव्यवस्था का शिकार
चीरघर के आसपास जगह-जगह बायो वेस्ट फैला हुआ है। टूटी हुई बाउंड्री, गंदगी और बरसाती पानी के बीच जंगली जीवों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे संक्रमण फैलने और हादसों का खतरा और बढ़ गया है।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी
गुलाबपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी डॉ. विजय सिंह राठौड़ ने चीरघर की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई।
डॉ. राठौड़ ने बताया कि विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है और जल्द ही चीरघर का मार्ग दुरुस्त कराया जाएगा। आसपास फैली गंदगी को साफ करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि नगर पालिका मार्ग की मरम्मत कर दे तो यह और भी अच्छी बात होगी। पूर्व में भी पालिका मदद के लिए आगे आई है और यदि भामाशाह सहयोग करें तो इस मार्ग का रिपेयर कार्य और आसान हो जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष का आश्वासन
नगर पालिका अध्यक्ष सुमित कालिया ने कहा कि पूर्व में भी अस्पताल परिसर में कई कार्य करवाए गए हैं। चीरघर मार्ग के बारे में अवगत कराया गया है और इसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्ग पर कल ही मिट्टी के ट्रैक्टर डलवाकर रास्ते को समतल करवाया जाएगा, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
