निर्माण के चार माह बाद ही क्षतिग्रस्त होने लगी सड़क

निर्माण के चार माह बाद ही क्षतिग्रस्त होने लगी सड़क
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) त्रिवेणी चौराहे से सांड गांव, जोजवा, भवानी पुरा, बागीद, धाकड़ खेड़ी प्रथम रेलवे फाटक तक 10.5 किलोमीटर की प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़क 4 माह में ही क्षतिग्रस्त हो गई है । सड़क के निर्माण पर 8 .80 करोड़ रुपए की राशि व्यय हुई। सड़क अप्रेल 2024 में बन कर तैयार हुई थी।

सड़क पर जगह जगह खड्डे हो गए हैं। सड़क के निर्माण कार्य में डामर की मात्रा कम होने तथा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन चालकों को क्षतिग्रस्त सड़क के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है । बीगोद समाजसेवी भीम सिंह कानावत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग की है।

Next Story