शमशान तक शव ले जाने का रास्ता हुआ ख़राब,जेसीबी से भराव करवाकर बनाया मार्ग

शमशान तक शव ले जाने का रास्ता हुआ ख़राब,जेसीबी से भराव करवाकर बनाया मार्ग
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)

उपखण्ड क्षेत्र के एक गाँव में श्मशान घाट का रास्ता क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों द्वारा बड़ी परेशानी का सामना करते हुए जेसीबी से रास्ता बनाकर शव को शमशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया l हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत खैराबाद गांव में शुक्रवार कों एक बुजुर्ग महिला कि मौत हों गई।शव कों अन्तिम संस्कार के लिए ले जाने में ग्रामीणों एवं परिजनों कों कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।कन्हैया लाल नें बताया कि गांव में मांगीलाल कि माँ हीरु देवी का देहांत हों गया था।लगातार हों रही बरसात से शमशान जाने का रास्ता पूरी तरह टूट गया व रास्ते में गड्ढे हों गए जिनमे बरसात का पानी भर गया।जिसपर लोगों नें अपने स्तर पर जेसीबी मशीन लगाकर रास्ता बनवाया।रास्ता बनाने के दौरान करीब 2 घण्टे अर्थी कों रास्ते में लेकर रुकना पड़ा था।सालों से गांव के लोग बनास नदी पेटे में शव का अन्तिम संस्कार करते आए है।लेकिन पिछले तीन चार साल से इस मार्ग पर बजरी परिवहन करने वाले वाहनों कि आवाजाही से मार्ग पर गहरे गड्ढे पड़ गए वही कुछ दिनों से क्षेत्र में हों रही लगातार बरसात से मार्ग पर पूरी तरह ख़राब हों गया इस मार्ग पर कई लोगों के खेत खलिहान भी है जिनपर लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों नें बताया कि उक्त समस्या कों लेकर कई बार पंचायत प्रशासन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों कों अवगत करवा दिया लेकिन सब कोरा आश्वासन देकर मामला शांत करवा देते है।ग्रामीणों नें 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहां है कि जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तों घर के आंगन में अन्तिम संस्कार करेंगे।

Next Story