वी क्लब ऑफ इंडिया की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग और मंथन कार्यक्रम संपन्न

वी क्लब ऑफ इंडिया की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग और मंथन कार्यक्रम संपन्न
X

भीलवाड़ा -दी एसोसिएशन ऑफ वी क्लब ऑफ इंडिया (प्रांत 323 ई-2) के तत्वावधान में जोधपुर के एक निजी रिसॉर्ट में ’मंथन’ कार्यक्रम एवं द्वितीय कैबिनेट मीटिंग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय स्मारिका ’दृष्टिकोण’ का विमोचन किया गया और सेवा कार्यों की समीक्षा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पीएमडीपी वी नीलम मेहता, एसोसिएशन सेक्रेटरी वी अनीता मेहता और पीडीपी वी मंजू पोखरणा के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। प्रांतीय अध्यक्षा वी पुष्पा मेहता, सचिव वी ममता शर्मा और वी रचना सिंघल की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन, ईश वंदना और सामूहिक ध्वजगान किया गया। विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर सभा की औपचारिक शुरुआत की गई।

प्रांतीय सचिव ममता शर्मा ने बताया कि पिछले पांच महीनों में प्रांत के 17 क्लबों द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों ने इन कार्यों की सराहना करते हुए प्रांतीय स्मारिका ’दृष्टिकोण’ का विमोचन किया। अतिथियों का स्वागत शॉल, दुपट्टा, पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर किया गया।

संगठन के विस्तार की जानकारी देते हुए ममता शर्मा ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्षा पुष्पा मेहता के कार्यकाल में 3 नए क्लबों का गठन किया गया है। इनमें से दो क्लब पूर्व अध्यक्षा मंजू पोखरणा और एक क्लब ममता शर्मा के प्रयासों से गठित हुआ है। इन नए क्लबों के साथ अब प्रांत में कुल 20 वी क्लब हो जाएंगे, जो संगठन के लिए गौरव की बात है।

द्वितीय कैबिनेट मीटिंग के दौरान वी क्लब प्राइड ऑफ मारवाड़, वी क्लब प्रेरणा, वी क्लब सूर्यनगरी और वी क्लब उत्सव के अध्यक्षों ने प्रांतीय अध्यक्षा की श्विजिटश् करवाई। अध्यक्षा पुष्पा मेहता ने सभी पांच क्लबों के पी.एस.टी. पदाधिकारियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही, नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को उपहार भेंट किए गए।

कार्यक्रम का कुशल संचालन रचना सिंघल द्वारा किया गया। अंत में प्रांतीय सचिव ममता शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा समाप्ति की घोषणा के पश्चात सभी सदस्यों ने सामूहिक भोज का आनंद लिया।

Tags

Next Story