सेवादल कांग्रेस ने SIR प्रक्रिया की खामियों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन मतदाता सूची निरीक्षण अभियान SIR 2026 में सामने आ रही गंभीर खामियों और अव्यवस्थाओं को लेकर सेवादल कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी अक्षय सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अभियान में बड़ी संख्या में पात्र मतदाताओं के नाम गलत तरीके से जोड़े जाने या छूट जाने के मामलों को उठाया गया। ज्ञापन की एक प्रति जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा शहर के जिला अध्यक्ष तथा बीएलए 2 योगेश सोनी को भी दी गई।
प्रतिनिधियों ने बताया कि कई ऐसे मतदाता हैं जिनके नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में पहले से दर्ज हैं और उन्होंने फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा भी कराया, इसके बावजूद उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए। कुछ मामलों में पिता की 2002 की वोटर लिस्ट की मैपिंग से एक बेटे का नाम तो जुड़ गया, लेकिन दूसरा बेटा सूची से बाहर रह गया। वहीं कहीं पिता के निधन के बाद एक बेटे का नाम सूची में है, जबकि दूसरे बेटे का नाम न होने के साथ उसके पास कोई दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कुछ मतदाताओं ने एस 3 फॉर्म पर लिखित में जानकारी दी थी कि उनका नाम मध्य प्रदेश के नीमच में जुड़ चुका है और वे यहां नाम नहीं रखना चाहते, फिर भी उनके नाम की मैपिंग कर दी गई और उन्हें कोई नोटिस भी नहीं मिला। कई परिवारों में पिता, बेटा और बहू के नाम अलग अलग भाग संख्याओं में दर्ज हैं, जिससे भारी भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
सेवादल कांग्रेस ने मांग की कि जिन मतदाताओं का नाम 2002 की सूची में नहीं है, लेकिन उनके पास 1995 का चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी है, उनका नाम भी जोड़ा जाए। इसके अलावा ससुराल की मैपिंग के बावजूद कई महिलाओं के नाम नहीं जुड़े हैं। कई क्षेत्रों में मतदान केंद्र घरों से बहुत दूर हैं, जिन्हें नजदीक किया जाए तथा बड़ी संख्या में मतदाताओं के गलत पते भी तुरंत सही किए जाएं।
इस पर एसडीएम अक्षय सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिन मतदाताओं के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, वे मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाकर प्रस्तुत कर सकते हैं। उसके आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम अनावश्यक रूप से न काटा जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में सेवादल के मोहम्मद हारून रंगरेज, कुंदन शर्मा, शिवराज सुराणा, संदीप टेलर, अरुण राय, मुस्ताक अली, दिनेश बैरवा, शांतिलाल धौलपुरिया, योगेश सोनी सहित बीएलए 2, सेवादल एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
