सेवादल कांग्रेस ने SIR नोटिस के जवाब तहसीलदार को सौंपे

भीलवाड़ा, । SIR प्रक्रिया के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाने वाले मतदाताओं को सूची में शामिल करने के प्रयासों के अंतर्गत पुर क्षेत्र के 28 मतदाताओं ने तहसील कार्यालय में अपने नोटिसों के जवाब प्रस्तुत किए। इस दौरान कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता योगेश सोनी और B.L.O सीमा सेन ने मतदाताओं को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने और प्रक्रिया को सही ढंग से पूरा करने में मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।
तहसीलदार नीरज रावत ने उपस्थित मतदाताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य मतदाताओं की मदद करें, जिन्हें SIR प्रक्रिया के तहत नोटिस प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को 16 जनवरी से पूर्व अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ जवाब प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके अलावा, नए 18 वर्ष के मतदाताओं के नाम भी BLO या ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से जोड़े जाने चाहिए, ताकि सभी योग्य मतदाता सूची में सम्मिलित हो सकें।
पुर क्षेत्र में अभी 39 ऐसे मतदाता हैं, जिनके नोटिस BLO के पास हैं और जिनकी जानकारी जुटाना अभी बाकी है। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि उनका विवरण शीघ्र ही प्राप्त कर फाइनल मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के BLA-2 शांतिलाल धौलपुरिया, प्रकाश बिश्नोई, दीपक भारद्वाज, सत्तू मारू, महावीर व्यास, शुभम लोयमा, राहुल जाट, असलम नासिर, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद नीलगर, रफीक पठान, सोहन रेगर, भेरूलाल सेन, उदय लाल शर्मा, सुनील शर्मा, अनुराग व्यास सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। सभी ने मतदाताओं को सही समय पर दस्तावेज जमा करने और प्रक्रिया को सुचारु बनाने में मार्गदर्शन किया।
तहसीलदार ने सभी मतदाताओं से विशेष अनुरोध किया कि वे केवल अपने नाम जोड़वाने तक सीमित न रहें, बल्कि अपने क्षेत्र के अन्य मतदाताओं को भी इस प्रक्रिया में सहयोग दें और मतदाता सूची को पूर्ण, सटीक एवं अपडेटेड बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। इससे पुर क्षेत्र की सभी योग्य मतदाता सूची में शामिल हो सकेंगे और आगामी चुनाव में सभी का मताधिकार सुरक्षित रहेगा।
