राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ
X

भीलवाड़ा | सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महावि‌द्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सुधा नवल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार सुराणा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार सुराणा ने छात्राओं को कैरियर गाइडेंस के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व सेवा भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुधा नवल ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, महत्व एवं इसके माध्यम से व्यक्तित्व विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी रीना सालोदिया ने सात दिवसीय विशेष शिविर की कार्यक्रम रूपरेखा से छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से स्वच्छता नशा मुक्ति पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य जागरुकता एवं सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। संकाय सदस्य डॉ. शोभा गौतम ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका से अवगत कराते हुए व्यक्तित्व विकास में एनएसएस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। संकाय सदस्य नेहा शर्मा ने एनएसएस की आवश्यकता, इसमें सहभागिता के लाभ तथा स्वयंसेविकाओं की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में संकाय सदस्य सुनीता भार्गव, डॉ ज्योति सचान एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. अंजली अग्रवाल द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार मीणा ने प्रस्तुत किया। दद्वितीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारी 'डॉ. गौरव कारवाल एवं सभी कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं द्वारा महावि‌द्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेविकाओं को 10 समूहों में विभाजित किया गया तथा प्रत्येक समूह ने महाविद्यालय परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साहपूर्वक श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। यह शिविर छात्राओं में सेवा भावना, अनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

Next Story