नगर निगम बनने के बाद नहीं सुधरे हालात, जगह-जगह टूटे पड़े है मेन हॉल
भीलवाड़ा (सम्पत माली) । नगर निगम बन जाने के बावजूद शहर की सड़कों की दशा नहीं सुधर पाई है और बीच सड़क टूटे मेन हॉल दुर्घटना का कारण बन रहे है। ऐसे में आस पास के लोगों ने इन मेन हॉलों को मलबा और पत्थर डालकर भर दिया ताकि यहां से गुजरने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार न हो।
नगर निगम बनने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि सड़क और नालियां व बिजली की व्यवस्था तो सुधरेगी लेकिन बाहरी तो क्या शहर की सुविधा भी सुधरती नजर नहीं आ रही है। नगर निगम द्वारा मेन हॉलों को कवर करने के लिए बनाए जाने वाले ढक्कर इतने घटिया होते है कि वे लगाने के कुछ दिन बाद ही टूट जाते है और लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
सिरकी मौहल्ले में नाली का मेन हॉल टूट गया तो रोजाना हादसे होने लगे। इस पर आस पास के लोगों ने मेन हॉल को ईंट पत्थर भरकर पाट दिया। इसी तरह प्रताप टॉकीज के निकट पुराने शिक्षा विभाग की ओर जाने वाले मार्ग पर मेन हॉल टूटा पड़ा है जबकि यह मार्ग अति व्यस्त है। रोजाना कोई न कोई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहा है। यहां भी लोगों ने मलबा डालकर मेन हॉल को पाटने का प्रयास किया लेकिन वह पूरा नहीं भर पाया। इसी तरह आर्य समाज रोड पर मेन हॉल पूरी तरह से खुला पड़ा है, ढक्कन गायब है। ऐसे ही हालत महावीर पार्क के निकट के भी है। यह तो उदाहरण मात्र है शहर में कई जगह इस तरह के हालात है।
लोगों को उम्मीद थी कि नगर निगम बनने के बाद शहर के हालत सुधरेंगे लेकिन बिगड़ते ही जा रहे है।