3 जिलों में रेड, 5 में ऑरेंज और 19 में येलो अलर्ट,13 जिलों में स्कूलों की छुट्टी ,भीलवाड़ा में आसमान पर सुबह से बादल छाये सुबह से , मौसम सुहाना

⊗ बारिश के कारण मौतें, बच्चों की बस फंसी सड़कों पर नाव
⊗ 3 जिलों में रेड, 5 में ऑरेंज और 19 में येलो अलर्ट,
⊗ 13जिलों में स्कूलों की छुट्टी
भीलवाड़ा (हलचल)।भीलवाड़ा सोमवार रात्रि को रिमझिम बारिश के बाद भीलवाड़ा में मंलवार को आसमान पर सुबह से बादल छाये
हेसुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है .जिले में तिलस्वा और आसपास के क्षेत्रो में दो दिन से हुई बारिस से जलभराव के चलते लोग परेशान हे
जिले के तिलस्वा और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है और आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, मौसम विभाग ने भीलवाड़ा समेत चित्तौड़गढ़, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिलों के लिए अगले तीन घंटों तक 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। इस दौरान तेज मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।हालांकि भीलवाड़ा शहर में अब तक भारी वर्षा नहीं हुई है, लेकिन बादलों और ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है।
3 जिलों में रेड, 5 में ऑरेंज और 19 में येलो अलर्ट,13जिलों में स्कूलों की छुट्टी
इधर ,राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार को भी 3 जिलों में रेड, 5 में ऑरेंज और 19 में येलो अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है। संभावना जताई गई है कि तेज बारिश के दौर से 1 अगस्त के बाद ही राहत मिल सकती है।
इधर सोमवार को कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, झालावाड़, जयपुर सहित कई जिलों मूसलाधार बारिश हुई। यहां बाढ़ जैसे हालात दिखाई दिए।
अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत भी हो गई। वहीं, लगातार बरसात से नदियां उफान पर हैं। चंबल, कालीसिंध, बनास नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए हैं।
सिरोही के केराल गांव में प्राइवेट स्कूल की बस केराल नदी की रपट पर फंस गई। बस में 35 बच्चे सवार थे। चित्तौड़गढ़ में बेड़च नदी की पुलिया पार करते समय बाइक सवार दो युवक बह गए।
चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में डूबने से नाबालिग लड़की की मौत हो गई। वहीं इलाज के अभाव में बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। टोंक में मोती सागर बांध की पाल से गिरने से युवक की मौत हो गई।
भीलवाड़ा के बिजौलिया इलाके में सड़कें नदियां बन गई हैं। बाढ़ के हालात हो गए हैं। नाव चल रही है। एरू नदी (भीलवाड़ा) के पुल पर 5 फीट तक पानी बह रहा है।
झालावाड़ में तेज बारिश से करीब आधा दर्जन गांवों में हालात खराब हो गए हैं। गागरोन किला देखने आए कुछ टूरिस्ट फंस गए। जयपुर में शाम को मूसलाधार बारिश से सड़कें लबालब हो गई। सड़कों पर जाम लग गया।
कोटा बैराज के 12 गेट खोले गए
सोमवार को कोटा बैराज के 12 गेट खोलकर 2 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नयापुरा क्षेत्र की निचली बस्तियों में स्थिति गंभीर हो गई है। ब्रजराज कॉलोनी और हरिजन बस्ती में चंबल का पानी घरों तक पहुंच गया है।
टोंक जिले के हिसामपुर (नासिरदा) में कई कॉलोनियां टापू बन गई हैं। घरों में पानी घुस गया है। चित्तौड़गढ़ के राणा प्रताप सागर बांध के 6 गेट देर रात ढाई बजे खोलने पड़े। इससे पहले अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया गया था।