काशीपुरी धाम में गूंजेगा जय श्री श्याम का जयघोष

भीलवाड़ा। श्री श्याम मंदिर काशीपुरी धाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव महोत्सव अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 की रात्रि 7:15 बजे से "श्याम संकीर्तन भजन संध्या" का शुभारंभ होगा।
इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक श्रेठ दीक्षित (कानपुर) एवं भजन प्रवाहिका कोमल शर्मा (जयपुर) अपने मधुर भजनों से वातावरण को श्याममय बना देंगे। शनिवार, 1 नवम्बर 2025 को जन्मोत्सव एकादशी के पावन अवसर पर दिनभर विशेष आयोजन रहेंगे।
भक्तों को मध्य दर्शनों, अलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योत और छप्पन भोग के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। मंदिर को इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया है। बाबा का श्रृंगार पुजारी रूपेंद्र शुक्ला एवं रवि पंडित द्वारा किया जाएगा, जो अपने अद्भुत श्रृंगार कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं।
पूरे काशीपुरी धाम में आज से ही दीप, फूलों और भगवा पताकाओं से सजा हुआ दिव्य वातावरण भक्तों को आकर्षित कर रहा है। श्री श्याम सेवा समिति (रजि.), काशीपुरी धाम, भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि “बाबा श्याम का यह जन्मोत्सव प्रेम, भक्ति और सेवा का पर्व है। हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल भक्त समूह की उपस्थिति की संभावना है।”
मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि “1 नवम्बर को केवल भोग प्रसाद ही चढ़ाया जाएगा। सभी भक्तों से अनुरोध है कि जन्मोत्सव पर केक आदि न लाएं।”समिति के सभी कार्यकर्ता आयोजन की तैयारियों में पूर्ण मनोयोग से जुटे हुए हैं। भक्तों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।
