गांवो में तेजा लोकगीतों कीधूम

गांवो में तेजा लोकगीतों कीधूम
X


आकोला( रमेश चंद्र डाड)कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो में इन दोनों लोक देवता तेजाजी महाराज के लोकगीतों की धूम मची हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों तेजाजी महाराज के तेजा लोकगीतों की धूम मची हुई है । ग्रामीण ढोलक, ताल ,मजीरो के माध्यम से तेजाजी महाराज के जीवन इतिहास व उनके किए गए लोक कल्याण के कार्य की जीवनी इन दोनों ग्रामीण गीतों के माध्यम से लोगों को सुनाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भादवा मास की तेजा दशमी पर तेजा स्थानको पर तेजाजी महाराज के भव्य मेले आयोजित किए जाते हैं

Tags

Next Story