सहजानंद आश्रम से गूंजेगा शंखनाद, भजन-कीर्तन के साथ निकलेगी प्रभात फेरी

भीलवाड़ा। सांवरिया सेठ बस्ती एवं सवाई भोज नगर (वार्ड नंबर 19, 20) क्षेत्र में हिन्दू समाज की एकजुटता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले 'विराट हिन्दू सम्मेलन' की भव्य शुरुआत होने जा रही है । आयोजन समिति के अनुसार, इस महा-सम्मेलन का शुभारंभ सहजानंद आश्रम से निकलने वाली एक विशाल प्रभात फेरी के साथ किया जाएगा।
विराट हिन्दू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार प्रमुख दिनेश सेन ऊपरेड़ा ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सहजानंद आश्रम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । इसमें समाज में धर्म के प्रति अलख जगाने और दिन में 11 बजे से आयोजित होने वाली 'शिव-पार्वती विवाह बारात' को ऐतिहासिक भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी का निर्णय लिया गया। यह प्रभात फेरी सहजानंद आश्रम से प्रारंभ होकर लगभग 1 से 1.5 किलोमीटर के दायरे में भ्रमण करेगी। इस दौरान समूचा मार्ग भजन-कीर्तन और भक्तिमय जयघोष से गुंजायमान रहेगा । इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य सर्व हिन्दू समाज के प्रत्येक वर्ग को दिन में निकलने वाली भगवान शिव की बारात में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करना और उनमें उत्साह भरना है ।
इस आयोजन का नेतृत्व नृसिंह पारीक, भगवंत सिंह, रोहित, कुलदीप, पवन और मंजीत द्वारा किया जाएगा इस प्रभात फेरी में स्थानीय बस्तियों के विभिन्न महिला मंडलों सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक और बड़ी संख्या में युवा शक्ति अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी आयोजन समिति अध्यक्ष जगदीश पुरोहित ने बताया कि इस जन-जागरण यात्रा के माध्यम से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बनाया जाएगा, ताकि शिव-पार्वती विवाह का उत्सव एक महोत्सव के रूप में संपन्न हो सके बैठक में संयोजक नरेन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र लोढ़ा, मनीष सांखला, भगवती लाल गुर्जर, गिरीश गुप्ता, दर्पण लोढ़ा, रामेश्वर वर्मा, कुलदीप गुर्जर, पवन सेन और मिट्ठू सेन सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर आयोजन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।
