भीलवाड़ा में शिवाजी नगर की गलियां बनीं कीचड़ का तालाब, स्कूल जाने से कतरा रहे बच्‍चे

भीलवाड़ा में शिवाजी नगर की गलियां बनीं कीचड़ का तालाब, स्कूल जाने से कतरा रहे बच्‍चे
X

भीलवाड़ा । मासूम बच्चे छाते लेकर निकलने को मजबूर हैं, क्योंकि शिवाजी नगर की गलियां खेतों के रास्तों में तब्दील हो गई हैं ! तीन महीने पहले पानी की पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खोदी गईं थीं। पाइप लाइन तो बिछ गई, लेकिन सड़कों की मरम्मत करना प्रशासन शायद भूल गया है। अब जब बारिश ज़ोर पकड़ रही है, तो हालात और भी बदतर हो गए हैं।

यह गली नहीं, कीचड़ से भरा खेत है जिससे होकर लोग गुजरते हैं। गलियों में हर तरफ गड्ढे, कीचड़ और फिसलन है। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और बाइक सवार हर दिन इसी दलदली रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। आए दिन कोई न कोई फिसलकर गिर जाता है, हाथ-पैर तुड़वा बैठता है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। छोटे बच्चों के लिए तो यह रास्ता और भी खतरनाक है। उन्हें इन्हीं फिसलन भरी गलियों से होकर स्कूल जाना पड़ता है। उनके जूते-मोजे और यूनिफॉर्म गीली मिट्टी में सन जाते हैं। कई बच्चों ने तो अब स्कूल जाने से मना कर दिया है। स्थानीय निवासी राहुल धोबी का कहना है, "रोज कोई न कोई गिरता है। महिलाएं बच्चों को लेकर फिसल जाती हैं। बुजुर्गों के लिए तो घर से बाहर निकलना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। बाइक वाले हर दिन गिर रहे हैं - कितनों को चोटें भी आई हैं।

Next Story