ऊनी वस्त्र पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

फूलियाकलां राजेश शर्मा।
शिक्षक आजाद कुमार जाट पिता भंवरलाल जाट निवासी सणगारी फूलियाकलां तथा शिक्षक दलसिंह बंजारा पिता नाहर सिंह निवासी भगवानपुरा कोठाज द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऊकारपुरा गहूंली व आंगनबाड़ी पाठशाला के 65 बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरण किए गए। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी करणी प्रताप सिंह के सानिध्य में आंगनबाड़ी पाठशाला के 15 बच्चों को ऊनी स्वेटर व प्राथमिक विद्यालय के 50 बच्चों को ऊनी जर्सी वितरित की गई। हम आपको बतादें कि दोनों शिक्षकों के पिता की हार्दिक भावना थी कि सर्दी के मौसम को देखते हुए व अपने बेटों के शिक्षार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु ऊनी वस्त्र भेंट कर नन्हे मुन्ने बच्चों के प्रति सुरक्षित व नियमित पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।ग्रामवासियों ने अध्यापकों की इस नेक काम के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान ऊनी स्वेटर वितरण करते समय बालू गुर्जर, सांवर गुर्जर, टोनू वैष्णव, महेंद्र गुर्जर, सलीम तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
