राज्य सरकार द्वारा 15 हजार मेट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति से जिले के किसानों को मिलेगी राहत - मेवाड़ा

राज्य सरकार द्वारा 15 हजार मेट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति से जिले के किसानों को मिलेगी राहत - मेवाड़ा
X

भीलवाड़ा । जिले में किसान वर्ग को यूरिया खाद की उपलब्धता में आ रही परेशानी के समाधान और दिसंबर माह में आवश्यक अतिरिक्त 15000 मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति करा राहत पहुंचाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने से एवं सभी प्रमुख तालाबों की नहरों से सिंचाई के कारण लगभग 365000 हैक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई हुई है। लगभग 2 लाख हैक्टेयर में गेहूं, जौ की बुवाई हुई है। गत वर्ष 50000 मैट्रिक टन यूरिया की खपत हुए थी। इस बार चना का क्षेत्र कम होने और गेहू का क्षेत्र बढ़ाने से यूरिया की मांग बढ़ी है। अभी तक जिले में लगभग 33 हजार मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है जो पर्याप्त नहीं है।

उन्होंने कहा कि यूरिया की कमी के चलते स्थानीय स्तर पर सहकारी दुकानों / समितियो पर किसानों को पर्याप्त मात्रा मे खाद नही मिल रही है, जिसके कारण बुवाई में देरी और पैदावार पर असर की चिंता किसानों को सता रही है। मेवाड़ा ने जिले के किसानों की मांग को देखते हुए दिसंबर माह में आवश्यक अतिरिक्त 15000 मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति कराए जाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने प्रदेश के किसानो के हितों का विशेष ध्यान रखते हुए किसान सम्मान निधी सहित अनेक योजनाए लागू की है। जिनका लाभ प्रदेश के लाखों किसानों को निरंतर मिल रहा है। किसान हित से जुड़े इस मुद्दे पर भी राज्य की संवेदनशील भजनलाल शर्मा सरकार सकारात्मक रुख दिखाते हुए कार्यवाही करेगी।

Next Story