शनि महाराज मंदिर के सामने गंदे पानी की सप्लाई से लोगों की परेशानी बढी, शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई
X
By - मदन लाल वैष्णव |8 Jan 2026 12:43 PM IST
भीलवाड़ा। शहर के शनि महाराज मंदिर के सामने भावना म्यूजिक वाली गली में पिछले करीब 20 दिनों से गंदे पानी का लगातार आना जारी है। इस समस्या से क्षेत्र के दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार सीवरेज विभाग में शिकायत दर्ज करवाई है। हर बार विभाग की ओर से यही जवाब दिया जाता है कि शिकायत को अर्जेंट में बुक कर लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद पिछले पांच दिनों से कोई भी कर्मचारी मौके पर जांच या मरम्मत के लिए नहीं पहुंचा है। लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है।
Tags
Next Story
