शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण पर रवाना हुआ मॉडल स्कूल पोटला का दल

पोटला/गंगापुर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल पोटला में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित छह दिवसीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण दल को मंगलवार को विद्यालय प्रांगण से उत्साहपूर्ण वातावरण में रवाना किया गया। भ्रमण दल में कुल 67 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 60 विद्यार्थी और 7 स्टाफ सदस्य हैं। इस दल का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य नवरत्न बैरवा कर रहे हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव कराना है, जिससे उनका बौद्धिक और सामाजिक विकास हो सके। विद्यार्थियों की सुरक्षा और मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ शिक्षक मांगीलाल कुम्हार, घनश्याम दाधीच, नारायण लाल शर्मा, श्रीमती ममता कुमारी जिंदल एवं बसंत कंवर दल के साथ हैं। साथ ही एसडीएमसी सदस्य सज्जन बैरवा भी विशेष रूप से शामिल हैं।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थी महाराष्ट्र और गुजरात के प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक और वैज्ञानिक स्थलों का अवलोकन करेंगे। यात्रा के प्रमुख पड़ावों में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, एलोरा की गुफाएं, शिरडी साईं धाम, कोंकण क्षेत्र के समुद्र तट, केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, सापुतारा हिल स्टेशन तथा अहमदाबाद में इसरो स्पेस एग्जीबिशन सेंटर और गुजरात साइंस सिटी शामिल हैं। यह दल आगामी 5 जनवरी 2026 को वापस पोटला लौटेगा।
