भोले शम्भू भोले नाथ के नारे से नमो पार्वती पतय हर हर महादेव के जयंकारो से गुंजा मंदिर

भोले शम्भू भोले नाथ के नारे से नमो पार्वती पतय हर हर महादेव  के जयंकारो से गुंजा  मंदिर
X

भीलवाड़ा | कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान ने कोली समाज मातृशक्ति द्वारा आज पंचायत भवन से बद्धलेश्वर महादेव मंदिर कोटा रोड तक गंगाजल भरकर कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे 151 महिलाओ द्वारा मां नमर्दा ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश से जल भरकर कावड़ धारण किए गए और पैदल चलकर भोले शकर भोले नाथ बम बम भोले , ओम नमय शिवाय के नारे लगाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया ।

सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की कावड़ यात्रा बैंड बाजे के साथ कोली मोहल्ले से शुरू होकर शहीद चौक झलकारी बाई सर्किल ईदगाह पेट्रोल पंप आदर्श नगर होते हुवे बदलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जन्हा कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर की सीढ़ियों पर कावड़ धारण करने वाली महिलाओं के पैरो तले विशेष रूप से मंगवाए गए पुष्कर के गुलाब के पुष्प की बिछायात करके मंदिर में प्रवेश करवाकर बारी बारी से बढ़लेश्वर शिवलिंग पर उनके हाथो से मां नमर्दा के जल से अभिषेक करवाया और ओम नमय शिवाय का जप करवाया गया । महिलाओ द्वारा नृत्य करके कावड़ यात्रा को यादगार बनाया ।

कावड यात्रा का नेतृत्व मां नर्मदा ओंकारेश्वर त्रिवेणी संगम से विशेष रूप से भरकर लाया गया ताम्र कलश को लेकर महिलाओं द्वारा नेतृत्व किया जा रहा था ।

कावड़ यात्रा का जगह जगह भक्तजनों ने पुश वर्षा करके स्वागत किया होली मित्र मंडल ने होली का ठान सभी कांवड़ियों और भक्तजनों के लिए शाही शरबत की व्यवस्था की ।

पंडित रामचंद्र मंडिया द्वारा कावड़ के तिलक लगाकर महाआरती की गई और भामांशाहो के सहयोग से सभी को साबू दाने का फलाहार करवाया गया ।

कार्यक्रम में बालू लाल मोती लाल अमेरिया देवी लाल उस्ताद बुध्दि प्रकाश,गोपाल गणेश, सोहन लाल गणेश लाल सीताराम, सुरेश, सुनील सोनू चंपालाल शंभु पार्वती देवी अंजना छोटी देवी , डाली , पुष्पा यशोदा, जसोदा, जानकी मूली देवी मंजू भूरी देवी आदि उपस्थिति थी

Tags

Next Story