हमीरगढ़ में विराट हिंदू सम्मेलन के दौरान कलश यात्रा और शोभायात्रा से गूंजा शहर

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी ) शहर का विराट हिंदू सम्मेलन नृसिंह वाटिका परिसर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में सर्व समाज के प्रतिनिधियों और मातृ शक्ति ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राजस्थान क्षेत्र के पर्यावरण गतिविधि संयोजक विनोद मेलाणा मुख्य वक्ता रहे। विनोद मेलाणा ने अपने संबोधन में आरएसएस के सौ वर्षों के सफर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिंदुओं को जागरूक और कर्तव्यनिष्ठ होना पड़ेगा। समाज में बदलाव लाने के लिए पंच परिवर्तन को आधार बताया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मां भारती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। ग्रामीणों ने अतिथियों का शाल और उपार्णा पहनाकर स्वागत किया। गिरिराज मुंदडा हिंदू सम्मेलन के अध्यक्ष रहे।सम्मेलन से पहले सुबह 11:00 मातृशक्ति एवं सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने तालाब की पाल स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण पर एकत्र होकर विशाल शोभायात्रा निकाली। डीजे के साथ निकली यह शोभायात्रा चित्तोड़ी दरवाजे से होकर नया बाजार, सदर बाजार, सब्जी मंडी, होली चौक भीलवाड़ा दरवाजा होते हुए नृसिंह वाटिका पहुंची l शोभायात्रा में कार्यकर्ता ध्वज-पताकाएं फहराते और मातृशक्ति सिर पर कलश लेकर नारे लगाते हुए चल रही थी, जिससे माहौल धर्ममय हो गया। रास्ते में शहर वासियो द्वारा अक्षत और फूलों से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महंत राम सागर दास महंत शिवराम दास,महाराज केदार दास वैष्णव, महंत श्री जगेश्वर दास,, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान पर्यावरण क्षेत्र के संयोजक विनोद मेलाणा,सहित सैकड़ो की तादाद में कस्बे की बुजुर्ग एवं महिलाए मौजूद रही l
