कार को टक्कर मारने के बाद बजरी भरी ट्रोली पलटी

X
By - मदन लाल वैष्णव |20 March 2025 5:42 PM IST
भीलवाड़ा । सुभाषनगर थाना क्षेत्र में मजदूर चौराहे के पास बीती रात को बेकाबू बजरी भरी ट्रोली ने कार को टक्कर मार दी। बाद में ट्रोली पलट गई जिससे बजरी सड़क पर फैल गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रेक्टर को ले भागा।
जानकारी के अनुसार कल रात मजदूर चौराहे के पास तेज गति से आ रही एक ट्रेक्टर ट्रोली ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इसके साथ बजरी से भरी ट्रोली पलट गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई । गनीमत रही कि कार चालक के मामूली चोटें आई। दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रोली को छोड़कर भाग गया। घटना के बाद सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रोली को हटवाया। पुलिस ट्रेक्टर और चालक की तलाश कर रही है।
Tags
Next Story
