चारभुजाजी की डोहली की जमीन को न्यास ने किया अवाप्त, नहीं दिया मुआवजा, ग्रामीण बोले फिर से करेंगे कब्जा
भीलवाड़ा। किशनावतों की खेड़ी में चारभुजा जी के मंदिर की डोली की जमीन को नियमों के विरूद्ध नगर विकास न्यास ने अवाप्त कर ली लेकिन मंदिर की जमीन का मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है इससे आक्रोशित लोगों ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पन्द्रह दिन में मुआवजा देने की मांग की और नहीं दिये जाने पर जमीन पर पुन: कब्जा करने की चेतावनी दी है। यह जमीन अब करोड़़ों रुपए की बताई गई है।
किशनावतों की खेड़ी में चारभुजा मंदिर की जमीन (डोली) को बीस साल पहले नगर विकास न्यास ने अवाप्त कर लिया था। करीब नौ बीघा एक बिस्वा जमीन को अवाप्त करने के बाद नगर विकास न्यास से बार बार मांग करने पर भी मुआवजा नहीं दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण गूगड़ ने कहा कि मुआवजा नहीं मिलने से मंदिर में पूजा अर्चना करने वाला पुजारी छोड़कर चला गया इसलिए की जमीन से जो आय होती है उसी से उसी का जीवन निर्वाह होता है। इसी गांव के रहने रतनलाल शर्मा ने बताया कि मुआवजा नहीं मिलने से खफा ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पन्द्रह दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मंदिर की जमीन पर पुन: कब्जा कर सामुदायिक भवन पर ताले जड़ देंगे।