मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न

हरिद्वार। मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक हरिद्वार के भूपतवाला स्थित पावन धाम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शान्ति गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप शर्मा ने किया।
बैठक में श्री गंगा सभा हरिद्वार के महासचिव तन्मय वशिष्ठ तथा पावन धाम आश्रम के अध्यक्ष एवं संचालक पंडित अंशुल श्रीकुंज, नितिन गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यकारिणी विस्तार के तहत भीलवाड़ा, राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार कौशिक को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया।
पत्रकारों से जुड़े हितों पर विस्तृत चर्चा करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों और मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में तैयार किया गया मांग पत्र जल्द ही भारत सरकार को सौंपा जाएगा। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घनश्याम एस. बाघी ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में प्रदीप शर्मा, सुशील शर्मा, मनोज शर्मा, जी. के. शर्मा, राजकुमार शर्मा, वीरेन्द्र प्रसाद सैनी, नवीन बंसल, घनश्याम एस. बाघी, शिवकुमार कौशिक, पीहू गोस्वामी, आनंद जोशी, महेन्द्र शर्मा, अमित गुप्ता, सुशील कुमार और कविता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
