दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

X
By - vijay |19 Dec 2025 7:59 PM IST
आकोला (रमेश चन्द डाड) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी प्रथम एसडीएमसी और एसएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी प्रथम के प्राचार्य इरशाद आलम काजी थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय पूर्व एसएमसी अध्यक्ष भीम सिंह कानावत ने की ।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ व्याख्याता हरिलाल जाट थे। दक्ष प्रशिक्षक शिवकुमार व्यास ने दो दिवसीय शिविर में 24 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। शिविर में दोनों समितियां के गठन भूमिका कार्य के बारे में बताया गया ।कार्यक्रम मे वरिष्ठ व्याख्याता भंवरलाल बाजिया, बालू लाल धाकड़, नटवरलाल वैष्णव, शैतान लाल मीणा आदि लोग मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम व्यास ने किया।
Next Story
