दो दिवसीय प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

दो दिवसीय प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
X

भीलवाड़ा : /राजकीय विद्यालयों में सामुदायिक गतिशीलता बढ़ाने के लिए गठित विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों की क्षमता संवर्धन हेतु कोचरिया स्कूल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि भगवती लाल कुमावत, विशिष्ट अतिथि रतन लाल कुमावत एवं अति विशिष्ट अतिथि श्याम लाल रैगर थे। प्रधानाचार्य शर्मा ने प्रशिक्षण में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए विद्यालय के विकास में सहयोग करने की क्षमता का और अधिक संवर्धन करने के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण को समुदाय और अभिभावकों के लिए खुला मंच बताया ।दो दिवसीय प्रशिक्षण के केआरपी महेश मंडोवरा ने एसएमसी व एसडीएमसी के कार्यकारिणी सदस्यों की क्षमता का विकास करने,उनकी भूमिका का अहसास कराने एवं विद्यालय व बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रशिक्षण दिया। केआरपी मंडोवरा ने प्रथम सत्र में अपने प्रशिक्षण में सामुदायिक गतिशीलता की अवधारणा, विद्यालयों में नामांकन,ठहराव एवं ड्राप आउट,सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम,निशुल्क और अनिवार्य बाल अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य नियम 2011 की जानकारी दी । द्वितीय सत्र में एसएमसी एसडीएमसी के कर्तव्य एवं भूमिका, बाल संरक्षण,जेंडर पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित सभी संभागियों ने विद्यालय के प्रबंधन एवं विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं सक्रिय सहभागिता देने के लिए शपथ ली । प्रशिक्षण में समस्त व्यवस्थाओं में विद्यालय स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Next Story