यूनेस्को एसोसिएशन और जवाहर फाउंडेशन का सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह 13 को

भीलवाड़ा,।प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति तथा जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के 47वें जन्मदिवस के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन, फूले सेवा संस्थान सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में 13 जनवरी, मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढ़ा ने बताया कि इस अवसर पर मंगलवार दोपहर 2 बजे से कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ग़ज़ल गायक डॉ. दिपेश विश्नावत द्वारा शाम ए ग़ज़ल की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही रमा कथक संस्थान द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली मिसेज जया चौहान का भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

कार्यक्रम के समापन पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से पोष बड़ा महोत्सव भी भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन सांस्कृतिक समरसता, सामाजिक सहभागिता और सम्मान की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगा।

Next Story