हमीरगढ़ में 28 दिसंबर को आयोजित होगा वैष्णव समाज का युवक-युवती जागृति सम्मेलन

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) कंचन केदार वैष्णव ट्रस्ट एवं सेवा समिति हमीरगढ़ द्वारा आयोजित वैष्णव समाज के प्रगतिशील युवक-युवती जागृति सम्मेलन 28 दिसम्बर को होगा जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। ट्रस्ट अध्यक्ष केदार वैष्णव ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ आनंद विहार हमीरगढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले सहित चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, बूंदी, प्रतापगढ़ के युवक-युवती भाग लेंगे। वैष्णव समाज के इस परिचय सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को एक मंच पर लाना, समाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देना और आने वाली पीढ़ी में समुदायिक पहचान को मजबूत करना है। समिति ने लोगों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय पर फार्म जमा कर समय पर भागीदारी सुनिश्चित करें। समाज में इस प्रकार के आयोजनों का महत्व केवल सामाजिक मेलजोल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवा वर्ग के लिए नेटवर्किंग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर भी प्रदान करता है। इस पहल से स्थानीय समाज में जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे पंजीयन एवं स्वल्पाहार, प्रातः 10 बजे स्वागत, परिचय तथा अनुभवी वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन, प्रातः 11 बजे युवक-युवती परिचय (सगाई संबंध हेतु), दोपहर 2 बजे छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा परीक्षा, दोपहर 3 बजे सगाई संबंध में शेष परिचय, दोपहर 4 बजे निष्कर्ष आवश्यक सूचनाएं एवं विदाई।
