नौगांवा सांवलिया धाम में वृंदावन सा दिखेगा नजारा: 16 और 17 अगस्त को मनेगा भव्य जन्माष्टमी महोत्सव

भीलवाड़ा । धर्मनगरी भीलवाड़ा में नोगांवा स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में वृंदावन धाम स्वरूप के दर्शन और भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। मंदिर पर 16 और 17 अगस्त को मनाए जाने वाले इस दो दिवसीय उत्सव में भक्त वृंदावन का साक्षात अनुभव कर सकेंगे।महोत्सव में कई भव्य और आकर्षक कार्यक्रम होंगे। ट्रस्ट के सचिव कैलाश डाड एवं चंद्रप्रकाश आगाल ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य और जीवंत झांकियां होंगी, जो कृष्ण लीलाओं को दर्शाएंगी। प्रसिद्ध भजन गायक अपनी मधुर प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को भक्तिमय बनाएंगे।16 अगस्त को शाम 7:30 बजे भगवान कृष्ण का विशेष अभिषेक किया जाएगा। शाम 5 बजे से बालकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों को तीन आयु वर्गों में बांटा गया है जो 0-3 वर्ष, 4-10 वर्ष और 10-18 वर्ष है। भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा, जिसके बाद वृंदावन धाम के पुजारियों द्वारा आरती की जाएगी। पूरा मंदिर परिसर फूल-बंगला और रोशनी से सजाया जाएगा। दोनों दिन भक्तों के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था की गई है। जन्माष्टमी के कार्यक्रम को लेकर एक वीडियो भी लॉन्च किया गया है जिसमें महोत्सव की पूरी जानकारी का समावेश किया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा जा रहा है। जन्माष्टमी महोत्सव से पूर्व 15 अगस्त को पूरे मंदिर परिसर को तिरंगे से सजाया जाएगा, भगवान को भी तिरंगा पोशाक धारण कराई जाएगी। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने सभी धर्म प्रेमियों से इस अलौकिक महोत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने की अपील की है।