ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य के लिए विद्यालय को भूमि भेंट की

ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य के लिए विद्यालय को भूमि भेंट की
X

भीलवाड़ा शिव लाल जांगिड़| लाडपुरा, श्यामगढ़ ग्राम पंचायत के टहला गांव में ग्रामीणों ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए भूमि दान की है। विद्यालय में लंबे समय से जगह की कमी को देखते हुए गांव के जागरूक ग्रामीणोंने आपसी सहयोग से विद्यालय के पास ही लगभग डेढ़ बीघा भूमि खरीदकर दान की। निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य सत्य नारायण मेवाड़ा, पूर्व सरपंच नाना लाल दरोगा, देवा लाल रैगर, कैलाश रैगर, सोलाल, रघुनाथ गुर्जर सहित अन्य ग्रामीणों ने घर-घर जाकर चंदा एकत्रित किया और प्राप्त राशि से भूमि क्रय कर विद्यालय को समर्पित की। ग्रामीणों का कहना है कि भूमि उपलब्ध होने से विद्यालय के विकास कार्यों में गति आएगी तथा भविष्य में अतिरिक्त कक्षाओं, खेल मैदान एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार संभव हो सकेगा। टहला ग्राम वाले ने जमीन खरीद कर विद्यालय को दान कर दिया पंचायत समिति सदस्य सत्य नारायण मेवाड़ा वार्डपंच देवालाल रैगर पूर्व सरपंच नानालाल दरोगा समाज सेवक रघुनाथ गुजर समस्त ग्राम वासी टहला।

Next Story