बंरूदनी के ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को ज्ञापन सोपा

बंरूदनी के ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को ज्ञापन सोपा
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) पुलिस अभिरक्षा में महुआ ग्राम के हिन्दू युवकों पर षड़यंत्र पुर्वक किये गये अत्याचार के खिलाफ बरूंदनी के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के नाम पुलिस चौकी में प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मांडलगढ़ तहसील के महुआ मे बिजली के सर्किट से समुदाय विशेष की केबिन मे लगी आग के प्रकरण मे पुलिस प्रशासन ने झूठे आरोप लगाकर आठ दस हिन्दू युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। बिना किसी नोटिस के घरों मे सोये हुये युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बन्दी बनाकर बेरहमी से मारना पिटना शुरू कर दिया। भीड़ के सामने पुलिस द्वारा बाल नोचे गये तथा गाली गलोच देना शुरू कर दिया तथा मांडलगढ़ थाने मे ले जाकर तरह तरह की यातनाएं देना शुरू कर दिया। ज्ञापन में बताया की महुआ बीट प्रभारी मुकेश चौधरी अनिल चौधरी,राहुल खटीक,भेरूं मीणा,चंद्रप्रभात सिह ने मिलकर हिन्दू युवकों को लात घूस्सो तथा चांटे मारकर प्रताडिंत किया गया पहले भी पुलिस थाना मांडलगढ़ द्वारा बालिका के साथ अश्लील हरकत करने के विरोध मे दर्ज हुए पोक्सो एक्ट मे जानबुझकर अपराधियों को बचाया गया। इसके साथ ही हिन्दुओं के साथ घटित घटनाओं मे पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर असामाजिक तत्वों को संरक्षण दिया जाता रहा है कस्बे में संचालित मदरसे मे बाहरी मौलवी तथा मदरसे के दस्तावेजों की जांच की जाकर कार्यवाही की जावे मांडलगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई षडयंत्रपुर्वक कार्यवाही से मांडलगढ़ क्षैत्र मे हिन्दू समाज भारी आक्रोश है हिन्दू समाज मांडलगढ़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ उचित संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही अमल मे लेकर दोषी पुलिस क्रमियों का मुख्यालय भीलवाडा से बाह करवाया जाये अन्यथा पुलिस के अनुचित व्यवहार से जो भी परिस्थितियां बनेगी जिसका जिम्मेदार मांडलगढ़ पुलिस प्रशासन होगा।

Next Story