कंवलियास के ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू
भीलवाड़ा। कवलियास पंचायत के सभी ग्राम वासियो ने आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया । इनकी प्रमुख मांगे जिनमें कंवलियास में स्थित PSC को CSC में कमोन्नत व पूर्ण स्टॉफ की व्यवस्था, कंवलियास में स्थित पशु चिकित्सायलय को क्रमोन्नत करने व पूर्ण स्टॉफ की व्यवस्था, कंवलियास स्कूल मे विज्ञान संकाय खोलना व पूर्ण स्टॉफ की व्यवस्था , गांव मे पुलिया से नीचे रोडवेज की व्यवस्था शुरू की जायेे जिससे कंवलियास पंचायत के साथ कासोरिया पंचायत, जालखेड़ा पंचायत, टोंकरवाड़ पंचायत के लोगो को राहत मिल सके, गांव में खेल मैदान के चार दीवारी व रनिंग ट्रेक का निर्माण, कंवलियास ग्राम पंचायत को हुरडा तहसील में रखना, गांव मे गुप्त स्थानो पर CCTV कैमरे की व्यवस्था, कंवलियास, सनोदिया में 100-100 सीट लाइब्रेरी व गोविन्दपूरा, जोरावरपुरा में 50-50 सीट लाइब्रेरी की व्यवस्था, ग्राम पंचायत में कंवलियास, सनोदिया, गोविन्दपुरा, जोरावरपुरा में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, ग्राम पंचायत में स्थित सभी पौ में गौवंश के लिए पानी की व्यवस्था व जरूरत के स्थानों पर पौ का निर्माण करना, कंवलियास पंचायत में पुलिस चौकी क्रमोन्नत कराने व पूर्ण स्टॉफ की व्यवस्था की प्रमुख मांगेे है ।