कुएं में गिरा बेल गौभक्तों की चार घंटे की मशक्कत के बाद भी नही बचा

कुएं में गिरा बेल गौभक्तों की चार घंटे की मशक्कत के बाद भी नही बचा
X

भीलवाड़ा :- सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत के ककरोलिया माफी गांव में कल बुधवार रात्रि को एक बिना मुंडेर के कुएं में बेल जा गिरा, जिसको कुएं से बाहर निकालने के लिए गौभक्तों ने बड़ी मशक्कत की लेकिन बेल को नही बचा सके । गौभक्त देवप्रकाश रैगर ने बताया कि ककरोलिया माफी गांव में बुधवार रात्रि करीब 11 बजे लसाड़िया मार्ग पर गांव के पास एक बिना मुंडेर के कुएं में बेल गिर गया, जिसकी सुचना गांव के गोभक्तो को लगी तो, बड़ी संख्या में गोभक्त मौके पर पहुंचे, मध्य रात्रि 3‌ बजे तक कुएं में भरे पानी को निकालने के लिए जनरेटर चलाकर पानी को बाहर निकाला, लेकिन कुएं में ज्यादा पानी भरा होने से बेल की डुबने से मौत हो गई, बेल को कुएं से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन प्रयास असफल रहा । इस बिना मुंडेर के कुएं में आये दिन गौवंश गिरने की घटना होती रहती है । इस दौरान आनंद कुमार शर्मा, किशन वैष्णव, अनिल वैष्णव, महावीर वैष्णव, पवन रेगर, शुभम शर्मा, महावीर रेगर, राजकुमार ओझा, कमलेश रेगर, बबलू वैष्णव, कैलाश नायक, नितिन सारस्वत, कार्तिक सुथार, कैलाश वैष्णव, शिवम ओझा, कल्याण वैष्णव आदि कई गौभक्त मौजूद रहे ।।

Tags

Next Story