PM किसान योजना की 22वीं किस्त का इंतजार खत्म, ऐसे करें e-KYC और पाएं 2-2 हजार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के तहत रजिस्टर्ड किसान अब 22वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले महीने यानी 19 नवंबर, 2025 को सरकार ने योजना की 21वीं किस्त जारी की थी, जिसमें 9 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला और उनके बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
PM किसान योजना के तहत योग्य किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना कुल 6,000 रुपये बनाते हैं। यह राशि तीन किस्तों में वितरित की जाती है। इस योजना की शुरुआत अंतरिम बजट 2019 में हुई थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया। यह दुनिया का सबसे बड़ा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रोग्राम है, जो लाखों किसानों को सीधे आर्थिक मदद प्रदान करता है।
22वीं किस्त पाने के लिए जरूरी कदम
सरकार ने साफ कर दिया है कि 22वीं किस्त पाने के लिए किसानों को अपना e-KYC पूरा करना अनिवार्य है। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया है, उन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा, किसानों को अपनी जमीन का वेरिफिकेशन भी पूरा करना होगा, ताकि ट्रांसपेरेंसी बढ़ाई जा सके।
किसान अपने e-KYC को पूरा करने के लिए इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर e-KYC लिंक पर क्लिक करें।
3. नए पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
4. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
5. OTP दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
सरकार की इस प्रक्रिया के बाद ही किसान 22वीं किस्त के लिए पात्र माने जाएंगे और उनके खाते में सीधे 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
