फैक्ट्री में चौकीदार की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में बताया मृत

फैक्ट्री में चौकीदार की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में बताया मृत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ थाना इलाके में एक फैक्ट्री में चौकीदार की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है, पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा।

हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि अलवर जिले के पलवा निवासी सुरेंद्र सिंह 40 पुत्र नानकसिंह राजपूत अभी यहां फैक्ट्री में चौकीदारी करता था। रविवार को फैक्ट्री में ही सुरेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेंद्र सिंह अविवाहित था। ड्यूटी के दौरान उसे सीने में दर्द उठा था। ऐसे में आशंका है कि उसकी मौत हृदयघात से हुई है।

Next Story