रबी की फसलों में मावठ से लौटी रौनक,किसानों के चेहरे खिले

रबी की फसलों में मावठ से लौटी रौनक,किसानों के चेहरे खिले
X


बेरा भेरूलाल गुजेर बनेड़ा उपखंड क्षेत्र मे बेरा लांबिया खुर्द रायला जसवंतपुरा बालेसरिया रूपाहेली खुर्द नानकेपुरा रायसिंहपुरा एवं सभी क्षेत्र में मावठे से फसलों में अच्छी पैदावार शुरू होने की संभावना के आसार हैं

नव वर्ष पर हुई मावठ से रबी की फसलों में रौनक आ गई है।

किसानों के लिए आसमान से राहत की मावठ बरसी, जिससे किसानों के चेहरे खिले। खेतों में हुई बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।दिसंबर में अधिक ठंड नहीं होने से क्षेत्र के किसानों को मावठ का बेसब्री से इंतजार था। किसानों ने सीजन की पहली मावठ को फसलों के लिए अमृत समान बताते हुए कहा कि इससे रबी की फसलों की बढ़वार में फायदा मिलेगा। मावठ से फसलों में अच्छी बढ़वार शुरू हो जाएगी और सिंचाई की भी कम जरुरत पड़ेगी। अब सर्दी में इजाफा होने के आसार है।

गेहूं चना सरसों जो सब्जियां बगीचे एवं पेड़ पौधों को भी नया जीवनदान मिला है

Tags

Next Story