महिला मंडल ने सांगानेर में गोसेवा कार्यक्रम आयोजित किया

महिला मंडल ने सांगानेर में गोसेवा कार्यक्रम आयोजित किया
X

भीलवाड़ा। महाराणा प्रताप गो सेवा केंद्र, सांगानेर में आज श्री प्राज्ञ महिला मंडल के तत्वावधान में गोसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। संरक्षिका बसंता डांगी और सुनीता पीपाड़ा ने बताया कि महिला मंडल की सदस्याओं ने सांगानेर स्थित गौशाला में पहुँचकर बीमार, अपाहिज और सहायता रहित पशुओं की सेवा की।

अध्यक्ष मधु मेडतवाल ने बताया कि सभी बीमार पशुओं के लिए आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था की गई और उनके स्वास्थ्य, सफाई और पोषण का विशेष ध्यान रखा गया। मंत्री मधु लोढ़ा ने कहा कि महिला मंडल का उद्देश्य समाज में पशु-सेवा की भावना को बढ़ावा देना और गौवंश के संरक्षण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

सदस्यों ने गौशाला में बीमार पशुओं की देखभाल के लिए कई आवश्यक सुविधाएं प्रदान की। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी उपस्थित सदस्याओं ने सेवा भाव से गोसेवा का संदेश साझा किया। इस अवसर पर ज्योति पोखरणा, इंदिरा डांगी, सुशीला चपलोत, कांताजी चौधरी, अर्पिता खमेसरा, पिंकी कोठारी, ऋषिता खमेसरा, सरिता चौधरी, नीलू पानगढ़िया, सविता बाबेल और शीतल डांगी उपस्थित थीं।

Tags

Next Story